कांग्रेसियों को सबक सिखाएगी जनता : जोशी

महापौर ने फरीदाबाद भाजपा जिला कार्यालय में की बैठक अमर उजाला ब्यूरो फरीदाबाद। भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में महापौर प्रवीण बत्रा जोशी ने बिहार में कांग्रेस की रैली में पीएम की मां के अपमान वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि और राहुल गांधी की मौजूदगी में मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता को लेकर जिस तरह की अभद्र और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया वह भारतीय राजनीति के इतिहास का सबसे शर्मनाक अध्याय है। जनता उन्हें सबक सिखाएगी। प्रधानमंत्री और उनकी माता के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग बिहार के जिस धरा पर किया गया वह माता सीता की जन्मभूमि है। कांग्रेस की सभा में कांग्रेस के नेताओं द्वारा मंच से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी माता जी के लिए अपशब्द कहे जाना यह कांग्रेस की मानसिकता और उनके नैतिक स्तर को दर्शाता है। जोशी ने सवाल उठाया कि यह सब राहुल गांधी की मौजूदगी में हुआ, फिर भी उन्होंने चुप्पी साध ली। राहुल गांधी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी ।बोलीं, जरूरतमंद महिलाओं के जीवन में खुशहाली लाएगी दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजनामहापौर प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना लागू करना मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सराहनीय निर्णय है। मुख्यमंत्री ने संकल्प पत्र में किए गए वादे को पूरा किया है। लाडो लक्ष्मी योजना जरूरतमंद महिलाओं के जीवन में खुशहाली लाएगी। इससे गरीब परिवारों की महिलाओं को सीधा लाभ होगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर 2025 से लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ होगा। हरियाणा की 23 वर्ष या उससे अधिक आयु की विवाहित और अविवाहित महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 19:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कांग्रेसियों को सबक सिखाएगी जनता : जोशी #PublicWillTeachCongressALesson:Joshi #SubahSamachar