Rudraprayag News: लोक निर्माण विभाग लगा रहा है इंटरलॉकिंग टाइल
देवाल। स्टेट हाईवे थराली-देवाल-लोहाजंग-वाण सड़क पर कीचड़ व गड्ढ़ों से होने वाले परेशानी खत्म होगी। विभाग की ओर से यहां इंटरलॉकिंग टाइल लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। सड़क पर कई जगह में कीचड़ व सीलन होने से स्थिति खतरनाक बनी हुई है। इस मार्ग के कोठी-नंदकेशरी के पास, जीएमवीएन के पास, देवाल टैक्सी पार्किंग के पास, देवाल बाजार व नरम नौला के बीच सीलन होने से यहां पर 2013 के बाद डामर नहीं पड़ा। अब विभाग ने प्रथम चरण में इस सड़क के सीलन व चट्टानी जगह नंदकेशरी व कोठी के बीच इंटरलॉकिंग टाइल लगाने का काम शुरू कर दिया है। यहां टाइल लगाने के लिए साढ़े सात लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है। लोनिवि के ईई रमेश चंद्र ने बताया कि नंदकेशरी के पास करीब 130 मीटर में सीलन है। यहां पर इंटरलाकिंग टाइल्स का काम चल रहा है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 17:51 IST
Rudraprayag News: लोक निर्माण विभाग लगा रहा है इंटरलॉकिंग टाइल #PublicWorksDepartmentIsLayingInterlockingTiles #SubahSamachar
