Puja Path Niyam: पूजा-पाठ या तीर्थ में हो जाए गलती, तो अवश्य करें ये एक सरल उपाय
Puja Path Niyam: किसी व्रत या त्योहार के समय यज्ञ, पूजा और आरती की जाती है। यदि इस दौरान जाने-अनजाने किसी भी प्रकार की गलती हो जाती है तो क्षमा मंत्र के साथ ही प्रायश्चित के उपाय भी किए जा सकते हैं। इससे व्रत एवं पूजा का पूरा फल पा सकते हैं। कुछ त्योहार पर देवी या देवता की स्थापना के बाद विदाई की जाती है। ऐसे में विदाई के समय पूजा पाठ में कोई भूलचूक या गलती हो गई है, तो क्षमा जरूर मांगे। इस परंपरा का आशय यह है कि भगवान हर जगह है, उन्हें न आमंत्रित करना होता है और न विदा करना। पूजा में दीपक बूझ जाए, तेल ढुल जाए, पूजा सामग्री में कोई कमी रह जाए, पूजा में कोई कमी रह जाए या फिर अन्य किसी प्रकार की गलती हो जाए तो क्षमा मंत्र बोलें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 11:00 IST
Puja Path Niyam: पूजा-पाठ या तीर्थ में हो जाए गलती, तो अवश्य करें ये एक सरल उपाय #Religion #National #PujaPathMistakeUpayInHindi #PujaPathMistakeUpay #PujaNiyamAndTips #PujaNiyamInHindi #SubahSamachar