Pulkit Samrat: पुलकित सम्राट ने शुरू किया फिल्म राहु केतु का शूट, पुराने को-एक्टर के साथ साझा की तस्वीरें
अभिनेता पुलकित सम्राट ने रोमांटिक, कॉमेडी, ड्रामा सभी तरह की फिल्में की हैं। अब वह एक फिल्म राहु केतु का भी हिस्सा बने हैं। इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में अभिनेता ने शुरू की है। इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी पुलकित ने साझा की हैं। इस फिल्म में उनके एक पसंदीदा को-एक्टर भी अभिनय कर रहे हैं। तस्वीरों संग साझा किया मैसेज पुलकित सम्राट ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर राहु केतु फिल्म की शूट शुरू होने की जानकारी दी है। साथ ही फिल्म के सेट से कई तस्वीरें भी साझा की हैं। इसमें उनके साथ कुछ नामी को-एक्टर भी नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ पुलकित ने कैप्शन में एक मैसेज भी लिखा है, कुछ इसे भाग्य कहते हैं, तो कुछ इसे राहु केतु का खेल कहते हैं और ये आपकी जिंदगी में भी जल्द ही प्रवेश करेंगे। आगे वह लिखते हैं, फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। इस फिल्म को विपुलविग निर्देशित कर रहे हैं। ये खबर भी पढ़ें:Pulkit-Kriti:पुलकित ने पत्नी को दिया 'ड्रामा क्वीन' का टैग, तस्वीरें साझा कर खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई पुरानी फिल्म के को-एक्टर का मिला साथ फिल्म राहु केतु में पुलकित सम्राट को अपनी पुरानी और हिट फिल्म फुकरे के को-एक्टर वरुण शर्मा के साथ काम करने का मौका मिला है। ये दोनों पहले से काफी अच्छे दोस्त हैं। दाेनों पर्दे पर साथ में काफी अच्छा अभिनय करते हैं। इनके अलावा फिल्म में शालिनी पांडे भी हैं। ये खबर भी पढ़ें:Pulkit Samrat:फुकरे अभिनेता का इस हसीना पर आया दिल, जानें कैसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी View this post on Instagram A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial) एक अन्य फिल्म में व्यस्त पुलकित फिल्म राहु केतु के अलावा पुलकित सम्राट ग्लोरी नाम की फिल्म भी कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए इन दिनों वह काफी मेहनत कर रहे हैं। वह इन दिनों बॉक्सिंग की प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वह एक बॉक्सर का रोल करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 19:45 IST
Pulkit Samrat: पुलकित सम्राट ने शुरू किया फिल्म राहु केतु का शूट, पुराने को-एक्टर के साथ साझा की तस्वीरें #Bollywood #National #PulkitSamrat #FilmRahuKetuShootBegins #VarunSharma #SubahSamachar