PRTC का चक्का जाम: यूनियन नेताओं की गिरफ्तारी... सभी बस स्टैंड बंद, हालात तनावपूर्ण, पटियाला में लाठीचार्ज

पंजाब में पनबस और पीआरटीसी कर्मचारियों ने हड़ताल कर चक्का जाम कर दिया है। वीरवार शाम से ही कर्मचारियों और नेताओं की गिरफ्तारियां शुरू हो गई थीं, जिसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया। शुक्रवार सुबह तक जालंधर, फिरोजपुर, अमृतसर सहित पूरे प्रदेश में पनबस-पीआरटीसी यूनियन ने विरोध जताते हुए हड़ताल कर दी है। पटियाला में प्रदर्शन कर रहे रोडवेज कर्मियों पर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया है। वहीं पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है। पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों द्वारा जालंधर सहित पंजाब भर में बस स्टैंड बंद करके चक्का जाम कर दिया गया है। सरकार द्वारा किलोमीटर योजना को लेकर टेंडर खोलने से पहले ही देर रात को पुलिस द्वारा यूनियन के नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है। इससे नाराज होकर पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों ने बस स्टैंड बंद करने का फैसला किया है। बस स्टैंड बंद करने से सुबह नौकरीपेशा लोगों व रोजाना बस में यात्रा करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब रोडवेज के कर्मचारी सुखदेव सिंह ने बताया कि बीती रात को तीन चार बजे घरों में जाकर नेताओं को गिरफ्तार करना काफी निंदनीय है। जो नेता घर पर नहीं थे उनके घर पर भी जाकर तलाशी ली गई है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई को लेकर सेंटर बॉडी की तरफ से हमें ऑर्डर हुआ है कि पंजाब भर के सभी बस स्टैंड बंद कर दिए जाएं। जब पश्चिम बस स्टैंड के अंदर खड़ी है वह अंदर ही रहेंगे जो बाहर है वह बाहर ही रहेगी। उन्होंने कहा कि अगली रणनीति को लेकर जो भी सेंट्रल बॉडी से आदेश आएंगे उसे पर अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक का नेताओं को छोड़ नहीं जाता तब तक यह हड़ताल निश्चित कल के लिए जारी रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 10:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PRTC का चक्का जाम: यूनियन नेताओं की गिरफ्तारी... सभी बस स्टैंड बंद, हालात तनावपूर्ण, पटियाला में लाठीचार्ज #CityStates #Amritsar #Chandigarh-punjab #Jalandhar #Patiala #BusStrike #PrtcStrike #Punjab #SubahSamachar