पुणे में बस में दुष्कर्म: आरोपी निकला हिस्ट्रीशीटर, सवाल उठे तो दिए जांच के आदेश; जानें अब तक क्या-क्या हुआ

महाराष्ट्र की पुणे के स्वारगेट बस अड्डे पर खड़ी बस में 26 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से फरार है। विपक्ष राज्य की देवेंद्र फडणवीस की सरकार से कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा से जुड़े सवाल पूछ रहा है। इस बीच महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बुधवार को निर्देश दिया कि वहां कार्यरत सभी 23 सुरक्षा गार्ड को बदल दिया जाना चाहिए। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के सबसे व्यस्त बस जंक्शन में से एक के परिसर में बलात्कार की घटना से राज्य में आक्रोश फैल गया। घटना मंगलवार की सुबह हुई। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सरनाईक ने एमएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक विवेक भीमनवार को घटना की विभागीय जांच करने और सात दिनों में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि यदि लापरवाही का दोषी पाया गया तो बस अड्डा प्रभारी और डिपो मैनेजर को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 27, 2025, 08:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पुणे में बस में दुष्कर्म: आरोपी निकला हिस्ट्रीशीटर, सवाल उठे तो दिए जांच के आदेश; जानें अब तक क्या-क्या हुआ #IndiaNews #National #PuneBusRapeCase #SubahSamachar