Municipal Polls: निकाय चुनाव से पहले महाराष्ट्र में चढ़ा सियासी पारा! फडणवीस से लेकर विपक्ष तक ने क्या कहा?
पुणे नगर निकाय चुनावों को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रचार की कमान संभाली। इस दौरान पुणे के कटराज में एक रैली के दौरान फडणवीस ने विपक्ष पर निशाना साधा। मंच पर भाषण के दौरान फडणवीस पानी पीने के लिए रुके। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं यहां पानी पी रहा हूं, लेकिन चुनाव में विरोधियों को पानी पिलाने वाला हूं। पुणे में चुनाव प्रचार के दौरान शिंदे की शिवसेना की नेता नीलम लतिका दिवाकर गोरहे ने कहा, 'हम जहां भी (चुनाव प्रचार के लिए) गए, लोगों ने हमारा प्यार से स्वागत किया। वे महिलाएं जो कभी पानी की समस्या या अन्य परेशानियों से जूझती हैं और कभी-कभी गुस्से में रहती हैं, उनका गुस्सा हमारे प्रति बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता।' गोरहे ने कहा, 'एकनाथ शिंदे का काम लोगों के दिलों तक पहुंच गया है और पुणे नगर निगम और इस क्षेत्र में हमारे चारों उम्मीदवारों के परिवारों में कोई बड़ा राजनीतिक व्यक्ति नहीं है। फिर भी वे सेवा करने के लिए राजनीति में आए हैं।' ये भी पढ़ें:Suresh Kalmadi:कांग्रेस नेता सुरेश कलमाड़ी का निधन, पुणे में 82 साल की उम्र में ली आखिरी सांस वहीं, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कोलाबा विधानसभा के तहत तीन वार्डों के चुनाव को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा, 'कोलाबा विधानसभा क्षेत्र में तीन वार्ड हैं, जिनका प्रतिनिधित्व भाजपा के विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर करते हैं। भाजपा ने इन तीनों वार्डों में नार्वेकर के करीबी रिश्तेदारों को टिकट दिए हैं। लेकिन उसके बाद क्या हुआ नामांकन दाखिल करने वालों को धमकाया गया। मैं मांग करता हूं कि कोलाबा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीनों वार्डों में संपूर्ण चुनाव रद्द किया जाए। वरना लोकतंत्र का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।' ये भी पढ़ें:Supreme Court:'आर्थिक सुरक्षा खतरे में डालना भी आतंकी कृत्य', दिल्ली दंगा मामले में 'सुप्रीम' टिप्पणी 2026 के बीएमसी चुनावों के लिए एमएनएस और शिवसेना (यूबीटी) की ओर से जारी संयुक्त घोषणापत्र पर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने निशाना साधा। वारिस पठान ने कहा, 'ये लोग चुनाव से पहले कुछ और कहते हैं और चुनाव के बाद मुकर जाते हैं। असली मुद्दों पर बात करें। नगर निगम चुनाव जमीनी हकीकतों पर आधारित है, लेकिन कोई इस बारे में बात नहीं कर रहा है। जिसे जनता अपना प्यार देगी, वही महापौर बनेगा।' अन्य वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 08:27 IST
Municipal Polls: निकाय चुनाव से पहले महाराष्ट्र में चढ़ा सियासी पारा! फडणवीस से लेकर विपक्ष तक ने क्या कहा? #IndiaNews #National #PuneMunicipalElection #BmcPolls #DevendraFadnavis #ShivSena #Opposition #Congress #Aimim #Mns #ShivSenaUbt #SubahSamachar
