Punjab Assembly: पंजाब का बजट सत्र आज से, किसानों के मुद्दे पर घिरेगी सरकार
पंजाब विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है।बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। 26 मार्च को बजट पेश किया जाएगा। विपक्षी दल सरकार को घेरने की रणनीति बना रहे हैं, इसलिए सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है। वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर फोकस रहेगा। सरकार इन क्षेत्रों को प्राथमिकता देगी और इन्हें गति प्रदान करेगी। इसके साथ उद्योगपतियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा और व्यापार को बढ़ावा दिया जाएगा। बजट में सरकार ड्रग्स के खिलाफ विशेष पैकेज पेश करेगी, जिसमें एंटी ड्रोन सिस्टम और पुलिस सुधार शामिल होंगे। इसके अलावा सरकार महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने का वादा पूरा करेगी। सरकार का लक्ष्य युवाओं को रोजगार देने के साथ आय के स्रोतों को बढ़ाने के लिए कदम उठाना होगा। सरकार ने पिछले 13 महीनों में किसान आंदोलन के कारण व्यापार और कारोबार के थम से गए विकास के पहियों को एक बार फिर राज्यमार्गों पर चलाने का लक्ष्य रखा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 21, 2025, 08:56 IST
Punjab Assembly: पंजाब का बजट सत्र आज से, किसानों के मुद्दे पर घिरेगी सरकार #CityStates #Chandigarh-punjab #PunjabAssemblyBudgetSession #BhagwantMann #PunjabVidhansabha #SubahSamachar