Punjab Board 2025: पंजाब बोर्ड 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें घोषित; जनवरी में इस दिन से होगी शुरू
Punjab Board 2025: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB), मोहाली ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए व्यावसायिक और राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे (NSQF) के विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यह प्रैक्टिकल परीक्षाएं 27 जनवरी 2025 से 4 फरवरी 2025 तक राज्य के विभिन्न स्कूलों में आयोजित की जाएंगी। पंजाब बोर्ड के विद्यार्थियों को पंजीकरण के अनुसार अपनी संबंधित स्कूलों में यह प्रैक्टिकल परीक्षा देनी होगी। PSEB की वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर विद्यार्थी अपनी परीक्षा की समय सारणी देख सकते हैं। PSEB ने यह भी स्पष्ट किया है कि व्यावसायिक और NSQF विषयों के प्रश्न पत्र स्कूल के संबंधित शिक्षक तैयार करेंगे और परीक्षाएं आयोजित करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2025, 10:58 IST
Punjab Board 2025: पंजाब बोर्ड 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें घोषित; जनवरी में इस दिन से होगी शुरू #Education #National #PunjabBoard2025 #BoardExam2025 #SubahSamachar