पंजाब की उम्मीदों का बजट आज: एक करोड़ महिलाओं को सबसे ज्यादा उम्मीदें, 2027 पर रहेगा फोकस
पंजाब की उम्मीदों का बजट आज पेश होने जा रहा है। बजट के हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष सरकार को अधूरे वादों पर घेरने की पूरी तैयारी में है। मान सरकार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेगी। बजट का फोकस 2027 के विधानसभा चुनाव पर रहेगा। यह बजट 2.0 मान सरकार की नींव रखता नजर आएगा। महिलाओं को सबसे ज्यादा उम्मीद सरकार के बजट से प्रदेश की एक करोड़ महिलाओं को सबसे बड़ी उम्मीद है। सरकार ने उन्हें एक हजार रुपये प्रति माह आर्थिक मदद देने का वादा किया था। मान सरकार के इस बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, कारोबार, निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर और खासतौर पर अपने अभियान युद्ध नशे के विरूद्ध को मजबूती देने के लिए विशेष पैकेज देने पर फोकस रहेगा। मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए पंजाब सरकार ने पहली बार दो लाख करोड़ रुपये के बजट के आंकड़े को पार किया था। यह भी पढ़ें:कर्नल से मारपीट पर हाईकोर्ट सख्त:सरकार से पूछा-क्या पंजाब पुलिस को पीटने का लाइसेंस मिला हुआ है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 07:37 IST
पंजाब की उम्मीदों का बजट आज: एक करोड़ महिलाओं को सबसे ज्यादा उम्मीदें, 2027 पर रहेगा फोकस #CityStates #Chandigarh-punjab #PunjabBudget #PunjabAssemblyBudgetSession2025-26 #HarpalCheema #SubahSamachar