IPL 2025: श्रेयस, अर्शदीप और चहल को पंजाब किंग्स में क्यों लेना चाहते थे पोंटिंग? मुख्य कोच ने किया खुलासा

आईपीएल 2025 की शुरुआत होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है और हर टीम ने इसके लिए तैयारियां कर ली है। पंजाब किंग्स को अपने पहले खिताब की तलाश है और उसने इसी को ध्यान में रखते हुए नीलामी में टीम बनाई थी। पंजाब ने श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र सिंह चहल जैसे स्टार खिलाड़ियों को लिया था और अब टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने इस बात का खुलासा किया है कि इन तीनों को लेने के पीछे क्या रणनीति थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 18:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IPL 2025: श्रेयस, अर्शदीप और चहल को पंजाब किंग्स में क्यों लेना चाहते थे पोंटिंग? मुख्य कोच ने किया खुलासा #CricketNews #National #PunjabKingsCoach #RickyPonting #ShreyasIyer #ArshdeepSingh #YuzvendraChahal #Ipl2025 #SubahSamachar