Karnal News: पंजाब की फर्म ने 20.64 लाख के चावल हड़पे
संवाद न्यूज एजेंसीकरनाल। पंजाब की एक फर्म ने 20.64 लाख रुपये के चावल मंगवाकर उसका भुगतान नहीं किया। तरावड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में लक्ष्मी इंडस्ट्रीज तरावड़ी के पार्टनर राजीव कुमार ने बताया कि उनकी फर्म चावल की मैन्युफैक्चरिंग व सेल का काम करती है। प्रमोद कुमार चावलों का ब्रोकर है। वह अप्रैल 2024 में उसके पास गोयल ब्रदर्स पटियाला से प्रदीप गोयल व राजन को लेकर आया था। उसने प्रदीप व राजन को चावल का ट्रेडर्स बताया और कहा कि आपका चावल खरीदना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें समय-समय पर चावल देते रहना वह पेमेंट करते रहेंगे। इस बात की जिम्मेवारी प्रमोद ने ली। प्रमोद के विश्वास में आकर मार्च 2024 में अलग-अलग दिनों में 36 लाख 74 हजार 428 रुपये का चावल गोयल ट्रेडिंग कंपनी को भेज दिया। आरोपियों ने अभी तक 20 लाख 64 हजार 428 रुपये नहीं दिए। जब उन्होंने रुपये मांगे तो आरोपी उन्हें धमकी दे रहे हैं। इसके बाद उन्होंने मोबाइल बंद कर दिया। जब वह उनके बताए हुए पते पर गए तो आरोपी वहां भी नहीं मिले।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 02:09 IST
Karnal News: पंजाब की फर्म ने 20.64 लाख के चावल हड़पे #PunjabFirmGrabsRiceWorthRs20.64Lakh #SubahSamachar