Punjab Flood: बाढ़ वाले गणेश जी के शरण में कृषि मंत्री शिवराज चौहान, पंजाब के लिए किया अरदास

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में बाढ़ वाले गणेश जी के चमत्कारिक मंदिर में पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने बप्पा के चरणों में अरदास की और वहीं धार्मिक मंच से पूरे देश से पंजाब की मदद करने की अपील की। यहां मंत्री शिवराज ने पाठ भी किया। यहां धार्मिक मंच से चौहान बोले, मैं कल पंजाब में था। देर रात तक बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया और वहां पीड़ित भाई-बहनों से मिला। पंजाबियों में मैंने अद्भुत सेवा की भावना देखी। मैं उन्हें प्रणाम करता हूं। संकट के समय में हम सभी को पंजाब की सेवा के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए। शिवराज ने कहा, संकट की इस घड़ी में मैंने पंजाब में पीड़ितों की सेवा करने की मिसाल देखी। अपने-अपने गांव से ट्रैक्टरों में भोजन, कपड़े, दवाइयां लेकर हजारों समाजसेवी निकल पड़े हैं और गांव-गांव में सेवा कर रहे हैं। मैंपंजाबियों को सलाम करता हूं। पीड़ित मानवता की सेवा ही भगवान की पूजा है। इस आपदा की घड़ी में न सिर्फ पंजाब, बल्कि आसपास के राज्यों के लोगों ने भी मदद के हाथ बढ़ाए हैं। एकता और सेवा का यही भाव हमें बड़े से बड़े संकट से भी बाहर निकलने की शक्ति देता है। हम इस संकट से भी पंजाब की जनता को उबार देंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 15:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab Flood: बाढ़ वाले गणेश जी के शरण में कृषि मंत्री शिवराज चौहान, पंजाब के लिए किया अरदास #CityStates #Chandigarh-punjab #PunjabFlood #ShivrajChauhan #GaneshTempleInVidisha #PunjabNews #PunjabLatestNews #Chandigarh-punjabNewsInHindi #LatestChandigarh-punjabNewsInHindi #Chandigarh-punjabHindiSamachar #पंजाबमेंबाढ़ #शिवराजचौहान #SubahSamachar