Punjab Flood Update: PM Modi कल करेंगे हवाई सर्वेक्षण, करोड़ों के फसलों का नुकसान,बाढ़ के हालात कैसे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पंजाब के बाढ़ प्रभावित गुरदासपुर और हिमाचल प्रदेश में चंबा, मंडी और कुल्लू जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री कांगाड़ा में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पंजाब भाजपा महासचिव अनिल सरीन ने बताया कि पीएम राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे और बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलेंगे। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के बारिश से तबाह हुए इलाकों का भी हवाई सर्वेक्षण करेंगे। बारिश थमने के बाद हरियाणा में यमुना, मारकंडा, बेगना, सोम व राक्षी का जलस्तर कम होने लगा है, लेकिन जीटी बेल्ट में टांगरी और घग्गर नदी रविवार को भी खतरे के निशान से ऊपर बही। नदियों का पानी घटने के बाद गांवों में बर्बादी के निशान नजर आने लगे हैं और भूमि कटाव भी बढ़ गया है। रविवार काे पलवल में यमुना नदी के तेज बहाव के कारण मोहना-बाघपुर मुख्य मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना की आर्टिलरी फोर्स की 15 जवानों की टुकड़ी पहुंची और पूरे मार्ग का निरीक्षण किया। वहींं सिरसा के गांव पनिहारी में तटबंध और हिसार, बहादुरगढ़ व सोनीपत में कई ड्रेनें टूट गईं। इससे हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गई।हरियाणा में आपदाग्रस्त स्थिति के चलते उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक स्थगित कर दी गई है। बैठक 11 सितंबर को फरीदाबाद के सूरजकुंड में होनी थी जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को करनी थी। बैठक में हरियाणा के अलावा पंजाब, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ व लद्दाख और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के प्रतिनिधि भाग लेते हैं। जलभराव से अब तक कुल 4887 गांव प्रभावित हुए हैं। रविवार रात तक इन गांवों के 2 लाख 37 हजार किसानों ने नुकसान का ब्योरा क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज कराया। मुख्यसचिव ने बताया कि राज्य के कई जिलों में अब तक कुल 1,76,980.05 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है। बाढ़ के कारण अब तक 48 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि जिला पठानकोट से तीन व्यक्ति लापता हैं।सीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक .मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को फोर्टिस अस्पताल से मुख्य सचिव केएपी सिन्हा, डीजीपी गौरव यादव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बाढ़ में राहत और बचाव कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए भोजन व चिकित्सा सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए।बाढ़ के कारण उत्पन्न गंभीर हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि प्राकृतिक आपदा से प्रभावित एक भी नागरिक राहत व बुनियादी सुविधाओं से वंचित न रहे। विशेष रूप से जो लोग बाढ़ के पानी के कारण मुख्य धारा से कटे हुए हैं, उनके तक जरूरी सामान व मदद पहुंचाई जाए।बैठक के बाद मुख्य सचिव केएपी सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री का पूरा ध्यान हाल ही में आए बाढ़ व भारी बारिश से प्रभावित हजारों परिवारों पर ही केंद्रित है। पंजाब सरकार बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता देने और उनके टूटे घर दोबारा बनाने के लिए एकजुट व दृढ़ है। वहीं आप के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने पोस्ट करते हुए कहा कि पंजाब में भयानक बाढ़ है लेकिन राहुल गांधी मलेशिया घूम रहे हैं। वहीं, मोदी जी ने देश में होकर अभी पंजाब में बाढ़ को लेकर दो शब्द भी नहीं बोले हैं और ना ही केंद्र सरकार कोई मदद मिली है। पंजाब का 60 हज़ार करोड़ रुपये केंद्र के पास बकाया है। सिर्फ़ आम आदमी ही पंजाब को दोबारा खड़ा करने की जद्दोजहद में लगे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 09:48 IST
Punjab Flood Update: PM Modi कल करेंगे हवाई सर्वेक्षण, करोड़ों के फसलों का नुकसान,बाढ़ के हालात कैसे #IndiaNews #National #PunjabFloods #PunjabFloodArea #PmModiVisitsPunjab #AmritsarFloodNews #LudhianaFloodUpdate #NorthIndiaFloodNews #PathankotFloodLatest #PmModiPunjabVisit #SubahSamachar