पंजाब में बाढ़ पीड़ितों को डेढ़ माह में मिलेगा मुआवजा : केजरीवाल
नई दिल्ली। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दावा किया कि पंजाब सरकार ने बाढ़ पीड़ितों तक तेजी से राहत पहुंचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुआयना पूरा करने के बाद लगभग डेढ़ महीने के भीतर सभी प्रभावित परिवारों के मुआवजे के चेक तैयार हो जाने चाहिए। बाढ़ ने लोगों की जिंदगियां उजाड़ दी हैं और सरकार की पूरी कोशिश है कि प्रभावित परिवारों तक जल्द राहत पहुंचे। इस बार व्यवस्था ऐसी होगी कि कोई भी पीड़ित परिवार वर्षों तक मुआवजे की प्रतीक्षा न करे। वहीं, पंजाब प्रभारी और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि पिछली सरकारों में बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा मिलने में कई साल लग जाते थे लेकिन भगवंत मान सरकार मिशन मोड में काम कर रही है। आने वाले कुछ ही हफ्तों में गांव–गांव जाकर नुकसान का आकलन किया जाएगा और तेजी से राहत राशि पहुंचाई जाएगी। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 18:11 IST
पंजाब में बाढ़ पीड़ितों को डेढ़ माह में मिलेगा मुआवजा : केजरीवाल #PunjabFloodVictimsWillGetCompensationInOneAndAHalfMonths:Kejriwal #SubahSamachar