Punjab Floods: पंजाब में चारों तरफ बर्बादी, सेना के जवान कैसे कर रहे रेस्क्यू?

पंजाब के फाजिल्का जिले बाढ़ की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। चारों ओर पानी भर जाने से लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संकट की इस घड़ी में बीएसएफ के जवान राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। बीएसएफ जवानों ने फाजिल्का जिले के गुलाबा भैणी गांव में मेडिकल कैंप्स स्थापित किया है, जहां बाढ़ प्रभावित लोगों को आवश्यक दवाइयां और इलाज किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर फाजिल्का जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों में एनडीआरएफ द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। एनडीआरएफ इंस्पेक्टर शिव कुमार सिंह ने बताया कि हमने लगभग 2000 लोगों को निकाला है। उन्होंने बताया कि हम राशन, खाद्य सामग्री और पशुओं के लिए चारा वितरित कर रहे हैं। बठिंडा जिले में भी बाढ़ से लोगों की जिंदगी काफी कठिन हो गई है। एनडीआरएफ की टीम ने एक व्यक्ति को डूबने से बचाया। एनडीआरएफ टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान चला रही है। जिससे लोगों की परेशानी से कुछ निजात मिलने की उम्मीद जगी। तो वहीं, अमृतसर जिले के जस्तरवाल गांव में भारतीय सेना ने बचाव अभियान चलाया। सेना के जवान बुजुर्ग को नाव के सहारे बाहर निकाल रहे हैं। आपको बता दें कि बाढ़ प्रभावित पंजाब में हर जगह राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। राज्य में बाढ़ प्रभावित सभी 23 जिलों के 2050 गांवों में कुल 3 लाख 87 हजार 898 व्यक्ति बेघर हो गए हैं, जबकि 20 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य के कई जिलों में अब तक कुल 1 लाख 76 हजार 980.05 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है। बाढ़ के कारण अब तक 48 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बाढ़ त्रासदी से उबरने के लिए देश के कई राज्य पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड की मदद को आगे आए हैं। उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी है। सोमवार 8 सितंबर को सहारनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री ले जा रहे वाहनों को हरी झंडी दिखाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 16:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab Floods: पंजाब में चारों तरफ बर्बादी, सेना के जवान कैसे कर रहे रेस्क्यू? #IndiaNews #National #PunjabFloods #PunjabFloodsNew #PunjabFloods2025 #PunjabFloodsNews #NdrfPunjabFloods #PunjabFloodsLive #FloodsInPunjab #PunjabFlashFloods #PunjabFloodsIndia #PunjabFloodsKasur #SubahSamachar