Punjab Floods: लुधियाना के गांव ससराली में धुस्सी बांध टूटा, सतलुज दरिया का पानी इलाके में घुसा
लुधियाना में सतलुज दरिया का पानी महानगर के गांव ससराली इलाके में नुकसान पहुंचा रहा है। लुधियाना के गांव ससराली में धुस्सी बांध टूट गया है। इससे सतलुज दरिया का पानी इलाके में घुसने लगा है। देर रात को गुरुद्वारे से अनाउंसमेंट की गई और 15 गांवों के लोगों को अलर्ट किया गया। लोगों से कहा गया कि बच्चों और पशुओं को लेकर सुरक्षित स्थानों की तरफ पलायन करें। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम तक धुस्सी बांध का काफी हिस्सा पानी में बह चुका था। जिला प्रशासन ने ससराली इलाके में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। धुस्सी बांध को पक्का करने की कोशिश की जा रही थी। इसके अलावा 700 मीटर की दूरी पर प्रशासन ने एक और बांध बनाना शुरू किया था। रात को पानी धुस्सी बांध तोड़कर आगे बने बांध के नजदीक पहुंच गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 09:43 IST
Punjab Floods: लुधियाना के गांव ससराली में धुस्सी बांध टूटा, सतलुज दरिया का पानी इलाके में घुसा #CityStates #Chandigarh-punjab #PunjabFloods #SubahSamachar