Punjab: 31 मई से पहले होंगे पंचायत समिति और जिला परिषदों के चुनाव, सरकार ने शुरू की तैयारी

पंजाब में 31 मई से पहले पंचायत समिति और जिला परिषदों के चुनाव होंगे। इस संबंध में ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही इसे राज्य चुनाव आयोग को भी भेज दिया है, ताकि चुनावी कार्यक्रम जारी किया जा सके। राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने बताया कि पंजाब में 153 पंचायत समिति हैं और 23 जिला परिषद हैं। बोर्ड की परीक्षाओं और रबी सीजन के फसल की कटाई को ध्यान में रखते हुए चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से उन्होंने परीक्षाओं के संबंध में जानकारी मांगी है, जिसे ध्यान में रखते हुए चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया जाएगा। बता दें कि यह चुनाव एक वर्ष से अधिक समय से लंबित हैं। मार्च माह में परीक्षाओं के दौरान शिक्षक भी व्यस्त रहेंगे, जिसके चलते चुनावी डयूटी में भी उनको दिक्कत आएगी। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही चुनाव कराया जाएगा। पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव, विधानसभा उप-चुनाव और निगम चुनाव हुए थे। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सबसे अधिक 7 सीटें जीती थी, लेकिन उप-चुनाव में एक को छोड़कर आम आदमी पार्टी ने सभी सीटें जीती थी। वहीं निगम चुनाव में आप को एक में स्पष्ट बहुमत मिला था, जबकि दो पर पार्टी आगे रही थी। लेकिन बावजूद इसके पांचों प्रमुख नगर निगमों पर आप अपना मेयर बनाने में सफल रही है। आगे 2027 विधानसभा चुनाव के चलते सभी दलों के लिए यह चुनाव अहम है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 14:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: 31 मई से पहले होंगे पंचायत समिति और जिला परिषदों के चुनाव, सरकार ने शुरू की तैयारी #CityStates #Chandigarh #Chandigarh-punjab #Punjab #PunjabGovernment #PanchayatSamitiElection #PunjabZilaParishadElection #SubahSamachar