Punjab Cabinet: नए चेहरे और बेदाग छवि... पंजाब सरकार का ये है प्लान; इस वजह से किया मंत्रिमंडल में बदलाव!

लोकसभा चुनाव परिणाम से सबक लेते हुए पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी अब नए चेहरों के साथ जनता के द्वार पर दस्तक देने की तैयारी में है। पंचायत चुनाव और विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव से पहले मंत्रिमंडल में फेरबदल को इससे ही जोड़कर देखा जा रहा है। विवादित एवं निष्क्रिय मंत्रियों को हटाकर सीएम मान ने एक बार फिर संदेश दिया है कि सरकार के दामन पर कोई दाग उन्हें स्वीकार नहीं है। ढाई साल के भीतर मंत्रिमंडल में यह चौथा बदलाव है। मान सरकार में अभी तक सात मंत्री हटाए जा चुके हैं। सोमवार को शपथ लेने वाले पांचों मंत्री पहली बार के विधायक हैं। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटें हासिल कर एकतरफा जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव में 13 में से महज तीन सीटें मिलीं थीं। अपेक्षा के अनुरूप सीटें न आने पर चुनाव परिणाम की समीक्षा एवं मंत्रियों के कामकाज के मूल्यांकन को लेकर पार्टी की ओर से आंतरिक सर्वे कराया गया। इस सर्वे रिपोर्ट में धरालत पर प्रशासनिक खामियों के साथ कुछ मंत्रियों के कामकाज पर भी सवाल उठे थे। इसी रिपोर्ट के आधार पर ज्यादातर जिलों के उपायुक्त बदलने के साथ ही अब मंत्रिमंडल का चेहरा भी बदला गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 07:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab Cabinet: नए चेहरे और बेदाग छवि... पंजाब सरकार का ये है प्लान; इस वजह से किया मंत्रिमंडल में बदलाव! #CityStates #Chandigarh #MajorReshuffleInPunjabGovernment #SubahSamachar