Lawrence Bishnoi Interview: पंजाब सरकार ने चार पुलिस अधिकारियों को जारी किया शोकॉज नोटिस, हाईकोर्ट में सुनवाई
लॉरेंस बिश्नोई के जेल से हुए इंटरव्यू मामले में पंजाब सरकार ने आरोपी अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया है। सरकार की तरफ से उस समय के एसएसपी, एसपी, डीएसपी और तत्कालीन सीआईए इंचार्ज को शोकॉज नोटिस जारी किया है। इस बात की जानकारी मंगलवार को पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में हुई मामले की सुनवाई के दौरान दी है। लॉरेंस बिश्नोई के पुलिस हिरासत में हुए इंटरव्यू को लेकर गठित एसआईटी ने खुलासा किया है कि उसका पहला इंटरव्यू सीआईए (क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) के खरड़ थाने (मोहाली) में हुआ था। सितंबर 2022 में रिकॉर्ड किया गया यह इंटरव्यू सात माह बाद मार्च 2023 में जारी किया गया था। दूसरा इंटरव्यू राजस्थान की जेल में हुआ था। एसआईटी की रिपोर्ट से पंजाब सरकार के उस दावे की पोल खुल गई है, जिसमें कहा गया था कि इंटरव्यू पंजाब की हद में नहीं हुआ। हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच स्पेशल डीजीपी ह्यूमन राइट्स प्रबोध कुमार की अध्यक्षता वाली एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) को सौंपी थी। एसआईटी की ओर से सीलबंद रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की गई थी। एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि पहला इंटरव्यू सीआईए के खरड़ थाने में हुआ था। खास बात यह है कि सितंबर 2022 में रिकॉर्ड इस इंटरव्यू को 7 माह बाद मार्च 2023 में जारी किया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 16:58 IST
Lawrence Bishnoi Interview: पंजाब सरकार ने चार पुलिस अधिकारियों को जारी किया शोकॉज नोटिस, हाईकोर्ट में सुनवाई #CityStates #Chandigarh #LawrenceBishnoiInterviewFromJail #LawrenceBishnoiInterview #PunjabAndHaryanaHighCourt #SubahSamachar