GT vs PBKS: शतक नहीं, बड़ा स्कोर देख रहे थे श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह से आक्रामण जारी रखने को कहा; हुआ खुलासा

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन वह शतक लगाने से चूक गए क्योंकि अंतिम ओवर में शशांक सिंह ने 23 रन जुटाए और स्ट्राइक रोटेट नहीं कर सके। श्रेयस 97 रन बनाकर नाबाद रहे और आईपीएल का अपना पहला शतक लगाने से तीन रन से पीछे रह गए। श्रेयस हालांकि, निजी उपलब्धि पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 12:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




GT vs PBKS: शतक नहीं, बड़ा स्कोर देख रहे थे श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह से आक्रामण जारी रखने को कहा; हुआ खुलासा #CricketNews #National #PunjabKings #ShashankSingh #ShreyasIyer #PbksVsGt #SubahSamachar