Punjab: मंत्री संजीव अरोड़ा ने केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी, अमेरिका में पंजाबी ट्रक ड्राइवरों के लिए उठाई मांग

पंजाब के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने अमेरिका में पंजाबी मूल के एक ट्रक ड्राइवर से जुड़े हादसे के बाद वहां कमर्शियल ड्राइवरों के वर्क वीजा रोकने के फैसले पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास से अमेरिकी सरकार के साथ तत्काल बातचीत करने की अपील की है। अरोड़ा ने कहा कि एक घटना के आधार पर पूरी पंजाबी कम्युनिटी को सजा देना अनुचित और अन्यायपूर्ण है, जिससे लगभग 1.5 लाख पंजाबी ड्राइवरों की आजीविका पर गहरा संकट मंडरा गया है। फ्लोरिडा में हाल ही में पंजाबी मूल के एक ट्रक ड्राइवर से जुड़े एक हादसे के बाद अमेरिकी सरकार ने कमर्शियल ड्राइवरों के लिए वर्क वीजा पर तत्काल रोक लगा दी है। इस फैसले से अमेरिका में काम करने वाले हजारों पंजाबी ड्राइवर प्रभावित हुए हैं, जिनमें से अधिकांश पंजाब के ग्रामीण इलाकों से हैं। इन ड्राइवरों के लिए ट्रकिंग एक प्रमुख रोजगार का स्रोत है, और वीजा रोक से उनकी नौकरियां, परिवारों की आर्थिक स्थिति और पंजाब की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ सकता है। मंत्री संजीव अरोड़ा ने पत्र में कहा कि यह फैसला एकल घटना पर आधारित है, जो पूरी पंजाबी समुदाय को बदनाम करने जैसा है। पंजाबी ड्राइवर अमेरिका की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, और इस तरह का सामूहिक प्रतिबंध अन्यायपूर्ण है। केंद्र सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि इस मुद्दे का समाधान हो सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 10:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: मंत्री संजीव अरोड़ा ने केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी, अमेरिका में पंजाबी ट्रक ड्राइवरों के लिए उठाई मांग #CityStates #Punjab #Chandigarh #Chandigarh-haryana #SubahSamachar