Punjab News: 350वां शहीदी समागम...आनंदपुर साहिब पहुंचेंगे नगर कीर्तन

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में चारों दिशाओं से निकले नगर कीर्तन 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचकर गुरु की शहादत को नमन करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर सरकार ने श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां पूरी कर ली हैं। दुनियाभर से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने हेतु तीन विशाल टैंट सिटी बनाई गई हैं, जिन्हें मात्र एक महीने में तैयार किया गया है। इन टैंट सिटी में 20 हजार लोगों के ठहरने की क्षमता है और हर आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई गई है— हाई-स्पीड इंटरनेट, आम आदमी क्लीनिक, कंट्रोल रूम, शौचालय, स्नानघर, लंगर हॉल, एलईडी स्क्रीन, संकेत युक्त सड़कें, और 24 घंटे ओपीडी सेवा। प्रत्येक टैंट सिटी में इमरजेंसी के लिए दो एंबुलेंस भी तैनात हैं। टैंट सिटी-1 (चक्क नानकी निवास) गढ़शंकर–आनंदपुर साहिब रोड पर गांव चंदेसर में और टैंट सिटी-2 (भाई मती दास निवास) कीरतपुर साहिब–श्री आनंदपुर साहिब रोड पर गांव झिंझरी में स्थापित की गई है। इनमें वीआईपी, मंत्रियों और विधायकों के लिए भी विशेष आवास तैयार हैं, जिनमें चार बेड, डाइनिंग टेबल और गीजर जैसी सुविधाएं शामिल हैं। 81 एकड़ में फैली इन टैंट सिटी पर कुल 22 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जिनमें 4-बेड और 16-बेड वाली यूनिटें बनाई गई हैं। श्रद्धालु एम सेवा ऐप के माध्यम से फ्री बुकिंग कर सकते हैं। सरकार किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं ले रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए 8,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। हेल्प डेस्क और हर विभाग की टीमें भी लगातार मौजूद रहेंगी। स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में सेवा के लिए आगे आए हैं। लंगर की व्यवस्था और अन्य सेवाएं लगातार चल रही हैं। स्थानीय निवासी मलकीत सिंह ने बताया कि यहां इतनी बड़ी तैयारियां पहली बार देखी जा रही हैं— “हम अपने दोस्तों के साथ आए हैं और लंगर में सेवा करने का सौभाग्य पा रहे हैं।”

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 14:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab News: 350वां शहीदी समागम...आनंदपुर साहिब पहुंचेंगे नगर कीर्तन #CityStates #Punjab #HaryanaNews #AmarUjalaHaryana #AmarUjalaPunjab #PunjabLatestNews #PunjabTodayNews #HaryanaLiveNews #PunjabNewsLive #HaryanaLatestNews #SubahSamachar