Amritsar: पजांब पुलिस के कांस्टेबल ने खुद को गोली से उड़ाया, कार में मिली लाश, 2018 में भर्ती हुआ था गुरकीरत

पंजाब के अमृतसर में पंजाब पुलिस के कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली। गोली लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरकीरत सिंह (25) के तौर पर हुई है। गुरकीरत सिंह अपनी कार में ही खुद को शूट किया है। उसका शव कार के अंदर सीट पर मिला है। वह मूल रूप से गुरदासपुर का रहने वाला था। हालांकि किन कारणों के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया पुलिस इसकी जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गुरकीरत सिंह पंजाब पुलिस की 9 बटालियन में तैनात था। वह 2018 में पुलिस में भर्ती हुआ था। इन दिनों उसकी ड्यूटी लॉ एंड ऑर्डर के तहत अमरनाथ यात्रा के लिए पठानकोट में थी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि गुरकीरत सिंह सरकारी हथियार (रिवॉल्वर) की सफाई करवाने के लिए अमृतसर स्थित बटालियन के कार्यालय में आया था। अमृतसर स्थित पंजाब पुलिस की 9 बटालियन के कार्यालय की पार्किंग में खड़ी कार में कांस्टेबल गुरकीरत सिंह का शव मिलने से हड़कंप मच गया। उसका शव पीबी 06 एएक्स 0400 नंबर की मारूति ग्लैंजा कार में मिला है। बताया जा रहा है कि उसने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक कांस्टेबल के परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दे दी गई है। परिवार के लोग अमृतसर आ रहे हैं। उनके बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस टीम मौके पर घटना की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 16:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amritsar: पजांब पुलिस के कांस्टेबल ने खुद को गोली से उड़ाया, कार में मिली लाश, 2018 में भर्ती हुआ था गुरकीरत #Crime #Amritsar #Chandigarh-punjab #PoliceConstable #PunjabPolice #Punjab #SubahSamachar