Panchkula News: पंजाब पुलिस ने आपराधिक पृष्टभूमि वाले व्यक्तियों के घरों पर की छापेमारी
अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। स्वतंत्रता दिवस के चलते पंजाब पुलिस ने वीरवार को पिछले तीन सालों में हथियार एक्ट के अधीन तीन से अधिक मामलों में शामिल व्यक्तियों के घरों पर छापेमारी की। स्पेशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि यह ऑपरेशन राज्य भर में एक ही समय चलाया गया। 120 पुलिस टीमों ने पिछले तीन सालों में हथियार एक्ट के अंतर्गत तीन से अधिक मामलों में शामिल कम से कम 205 व्यक्तियों के घरों पर दबिश दी। साथ ही समाज विरोधी तत्वों पर नजर रखने के लिए राज्य भर में 400 से अधिक नाके लगाए गए हैं। इसके साथ पुलिस का युद्ध नशे विरुद्ध अभियान भी जारी रहा। वीरवार को 388 स्थानों पर चेकिंग की गई, जिसके चलते राज्य भर में 82 एफआईआर दर्ज करके 128 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही नशा तस्करों के कब्जे से 1.4 किलोग्राम हेरोइन, 3.7 किलोग्राम अफीम और 12,655 नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। ऑपरेशन के दौरान 418 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की गई। इस दौरान 62 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ और पुनर्वास केंद्रों पर इलाज करवाने के लिए राजी किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 20:52 IST
Panchkula News: पंजाब पुलिस ने आपराधिक पृष्टभूमि वाले व्यक्तियों के घरों पर की छापेमारी #PunjabPoliceRaidsHousesOfPeopleWithCriminalBackground #SubahSamachar