पंजाब पुलिस ने पेश की मिसाल: बारिश ने उजाड़ा था आशियाना, लहरा के DSP की पहल ने जरूरतमंद को दिया नया घर
पंजाब पुलिस के एक अधिकारी के भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरने के बीच पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है । मुख्यमंत्री भगवंत मान के गृह जिला संगरूर की पुलिस ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। लहरा के डीएसपी दीपिंदर सिंह जेजी की पहल पर पुलिसकर्मियों और गांव के युवाओं ने मिलकर बारिश में तबाह हुए एक गरीब परिवार के लिए नया घर बनवाया है। मूसलाधार बारिश के दौरान गांव लदाल के एक जरूरतमंद व्यक्ति का मकान ढह गया। यह खबर डीएसपी दीपिंदर सिंह जेजी की नजर में आई तो उन्होंने इसे इंसानियत की पुकार समझा।उन्होंने तुरंत अपने पुलिस साथियों से संपर्क किया और मदद का आह्वान किया। इस अपील का असर यह हुआ कि पुलिस जवानों के साथ-साथ गांव के कई युवा भी इस नेक मुहिम से जुड़ गए। सामूहिक प्रयास से तैयार हुआ नया आशियाना इस काम में किसी ने श्रमदान किया, तो किसी ने निर्माण सामग्री दी। कुछ ही हफ्तों में सबकी मेहनत रंग लाई और गरीब परिवार के सिर पर नया पक्का घर खड़ा हो गया। एसएसपी सरताज सिंह चहल स्वयं गांव पहुंचे। उन्होंने घर का निरीक्षण किया और परिवार को नए घर की चाबियां सौंपीं।जैसे ही चाबियां हाथ में आईं, परिवार की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। एसएसपी चहल ने कहा कि यह पहल बताती है कि पंजाब पुलिस सिर्फ वर्दी नहीं, बल्कि जनता की दोस्त है। डीएसपी दीपिंदर सिंह जेजी ने कहा कि अपने लिए तो हर कोई जीता है, लेकिन किसी जरूरतमंद की मदद कर जो सुकून मिलता है, उसका कोई मुकाबला नहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 13:16 IST
पंजाब पुलिस ने पेश की मिसाल: बारिश ने उजाड़ा था आशियाना, लहरा के DSP की पहल ने जरूरतमंद को दिया नया घर #CityStates #Chandigarh-punjab #PunjabPolice #LehraDspDeepinderSinghJg #SubahSamachar
