Panchkula News: पंजाब पुलिस का युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान जारी, 4.2 किलोग्राम हेरोइन बरमाद, 11 आरोपी गिरफ्तार

अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। पंजाब पुलिस का युद्ध नशे विरुद्ध अभियान जारी है। पुलिस ने मंगलवार को 248 स्थानों पर रेड की। इस दौरान राज्यभर में नशा तस्करी में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 11 एफआईआर दर्ज की गईं। इस दौरान आरोपियों के कब्जे से 4.2 किलोग्राम हेरोइन, 338 नशीली गोलियां, कैप्सूल और 23,220 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। 100 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में 248 स्थानों पर रेड की। पुलिस टीमों ने 254 संदिग्ध लोगों की जांच की और साथ ही 23 लोगों को नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्रों पर उपचार के लिए राजी किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 20:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: पंजाब पुलिस का युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान जारी, 4.2 किलोग्राम हेरोइन बरमाद, 11 आरोपी गिरफ्तार #PunjabPolice'sWarAgainstDrugsContinues #4.2KilogramsOfHeroinSeized #11AccusedArrested #SubahSamachar