Tarn Taran Bypoll Result: आम आदमी पार्टी की विधायकी बरकरार, हरमीत संधू जीते; कांग्रेस-भाजपा की जमानत जब्त

तरनतारन उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत हासिल कर ली है। पार्टी के हरमीत सिंह संधू ने शिरोमणिअकाली दल की सुखविंदर काैर रंधावा को मात दी। वहीं सांसद अमृतपाल की पार्टी वारिस पंजाब के उम्मीदवार मनदीप सिंह तीसरे नंबर पर रहे। कांग्रेस के करणबीर सिंह बुर्ज और भाजपा के हरजीत सिंह संधू को करारी हार का सामना करना पड़ा। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। 16 राउंड तक काउंटिंग हुई। पहले दो राउंड में अकाली दल की सुखविंदर काैर आगे रहीं। तीसरे राउंड में आप के हरमीत संधू ने जो बढ़त ली तो वह आखिर तक नहीं टूटी। 10वें राउंड में पार्टी को लीड मिलते ही समर्थकों का जश्न शुरू हो गया। आम आदमी पार्टी ने 12091 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की। कांग्रेस-भाजपा दोनों की जमानत जब्त हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 10:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tarn Taran Bypoll Result: आम आदमी पार्टी की विधायकी बरकरार, हरमीत संधू जीते; कांग्रेस-भाजपा की जमानत जब्त #CityStates #Chandigarh-punjab #TarnTaranBy-election #HarmeetSandhu #SukhwinderKaurRandhawa #SubahSamachar