पंजाब में दिन का पारा और गिरा: अमृतसर और लुधियाना का सामान्य से नीचे, नंवबर मध्य तक ठंड की दस्तक
पंजाब के अधिकतम तापमान में मंगलवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। पारा 0.3 डिग्री गिरा, जिससे अब अमृतसर के साथ लुधियाना का तापमान भी सामान्य के नीचे पहुंच गया है। पंजाब में सबसे अधिक 33.5 डिग्री का पारा समराला का दर्ज किया गया। वहीं पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। इससे अब यह सामान्य से 2.8 डिग्री ऊपर हो गया है। सबसे कम 14.5 डिग्री का न्यूनतम पारा गुरदासपुर का दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पंजाब में आने वाले छह दिनों के दौरान मौसम शुष्क रहने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के डायरेक्टर सुरिंदर पाल के मुताबिक पंजाब में आने वाले दिनों में तापमान में धीरे-धीरे कमी का सिलसिला जारी रहेगा। नवंबर महीने के मध्य तक पंजाब में ठंड दस्तक दे सकती है। मंगलवार को अमृतसर का अधिकतम पारा 29.7 डिग्री (सामान्य से 0.3 डिग्री नीचे), लुधियाना का 29.8 डिग्री (सामान्य से 0.3 डिग्री नीचे), पटियाला का 30.5 डिग्री, पठानकोट का 29.6 डिग्री, बठिंडा का 32.1 डिग्री, फरीदकोट का 30.2 डिग्री, गुरदासपुर का 29.4 डिग्री, एसबीएस नगर का 29.7 डिग्री, फाजिल्का का 30.0 डिग्री, होशियारपुर का 29.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अमृतसर का न्यूनतम पारा 17.4 डिग्री, लुधियाना का 16.4 डिग्री, पटियाला का 17.0 डिग्री, पठानकोट का 15.7 डिग्री, बठिंडा का 16.0 डिग्री, एसबीएस नगर का 15.9 डिग्री, फिरोजपुर का 15.9 डिग्री, होशियारपुर का 17.5 डिग्री दर्ज किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 09:04 IST
पंजाब में दिन का पारा और गिरा: अमृतसर और लुधियाना का सामान्य से नीचे, नंवबर मध्य तक ठंड की दस्तक #CityStates #Patiala #Chandigarh-punjab #PunjabWeather #PunjabTemperature #SubahSamachar
