Punjab Weather: पंजाब में दो दिन तेज हवा और बारिश का अलर्ट, जानें काैन से जिले होंगे प्रभावित
पंजाब में आज से मौसम के मिजाज बिगड़ने जा रहे हैं। मौसम विभाग ने बुधवार व वीरवार के लिए पंजाब में यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से इस दौरान पंजाब में कई जगहों पर तेज हवाएं चलेंगी और बारिश पड़ेगी। खासतौर से वीरवार को मौसम ज्यादा खराब रहेगा। इस दिन पंजाब के 13 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है। इन जिलों में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, होशियारपुर, जालंधर, नवांशहर, लुधियाना, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और संगरूर शामिल हैं। जहां पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और आकाश में बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश पड़ेगी। मौसम विभाग ने बारिश के कारण दिन के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा। लेकिन उसके अगले 48 घंटों में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होगी। उसके बाद 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। मंगलवार को पंजाब के अधिकतम तापमान में 0.1 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। इससे यह सामान्य से 4.8 डिग्री ज्यादा हो गया है। सबसे अधिक 28.7 डिग्री का पारा बठिंडा का दर्ज किया गया। अमृतसर का तापमान 25.5 डिग्री, लुधियाना का 27.0 डिग्री, पटियाला का 27.7 डिग्री, पठानकोट का 26.1 डिग्री, गुरदासपुर का 25.2 डिग्री, फाजिल्का का 27.8 डिग्री, फिरोजपुर का 26.8 डिग्री, जालंधर का 25.3 डिग्री दर्ज किया गया। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। यह सामान्य से 2.8 डिग्री ऊपर हो गया है। सबसे कम 7.2 डिग्री का पारा मोगा का दर्ज किया गया। वहीं अमृतसर का न्यूनतम पारा 7.9 डिग्री, लुधियाना का 12.0 डिग्री, पटियाला का 11.1 डिग्री, पठानकोट का 7.8 डिग्री, बठिंडा का 11.2 डिग्री, जालंधर का 9.7 डिग्री, फाजिल्का का 11.1 डिग्री, फिरोजपुर का 9.8 डिग्री दर्ज किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 19, 2025, 08:25 IST
Punjab Weather: पंजाब में दो दिन तेज हवा और बारिश का अलर्ट, जानें काैन से जिले होंगे प्रभावित #CityStates #Patiala #PunjabWeather #Mausam #RainAlertForPunjab #SubahSamachar