Hamirpur (Himachal) News: किसानों से वर्मी कंपोस्ट खाद की खरीद शुरू, कृषि विभाग से संपर्क करें किसान
किसानों से तीन रुपये प्रति किलो खरीदी जाएगी खाद, पहले जांच की जाएगीकृषि विभाग के अधिकारी कंपोस्ट की गुणवत्ता करेंगे सुनिश्चितसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। कृषि विभाग के माध्यम से जिला के किसानों से वर्मी कंपोस्ट/जैविक खाद की खरीद शुरू हो गई है। गोबर से समृद्धि योजना के तहत किसानों से वर्मी कंपोस्ट की खरीद की जाएगी। जैविक खाद को बेचने के लिए किसान संबंधित विकास खंड में विषयवाद विशेषज्ञ और कृषि विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। जब कोई पशुपालक वर्मी कंपोस्ट/ जैविक खाद बेचने के लिए संपर्क करेगा तो उस विकास खंड के कृषि अधिकारी किसान के घर जाकर कंपोस्ट का निरीक्षण करेंगे और कंपोस्ट की गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे। ऐसा करने के लिए कृषि अधिकारी कंपोस्ट का सेंपल भी ले सकते हैं। उसके बाद किसानों की सूची तैयार की जाएगी और बीआर ऑर्गेनिक फर्म को उपलब्ध करवाएंगे ताकि यह फर्म इसकी खरीद कर पैकिंग कर सके। किसान वर्मी कंपोस्ट और जैविक खाद कृषि विभाग की निर्धारित दरों तीन रुपये प्रति किलो पर बेच सकते हैं। उसके बाद फर्म के कर्मी खाद कृषि विक्रय केंद्रों में पहुंचाएंगे, वहां से अन्य किसान आठ रुपये प्रति किलो की दर से खरीद सकेंगे। इससे किसानों की रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम होगी। योजना के संचालन से किसानों और पशुपालकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।कोट-गोबर से समृद्धि योजना के तहत जिला में वर्मी कंपोस्ट/जैविक खाद की खरीद शुरू हुई है। किसान संबंधित कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। अधिकारी कंपोस्ट की गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे।-शशि पाल अत्री, कृषि उपनिदेशक हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 18:04 IST
Hamirpur (Himachal) News: किसानों से वर्मी कंपोस्ट खाद की खरीद शुरू, कृषि विभाग से संपर्क करें किसान #PurchaseOfVermicompostFertilizerFromFarmersHasStarted #FarmersShouldContactTheAgricultureDepartment #SubahSamachar