Jagannath Rath Yatra 2025 Live: भगवान जगन्नाथ का रथ पहुंचा गुंडीचा मंदिर, नौ दिवसीय वार्षिक प्रवास करेंगे शुरू
भगवान श्री जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथ पर विराजमान होने के साथ ही शुक्रवार को ओडिशा के पुरी में विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा का आगाज हो गया। आज यात्रा के दूसरे दिनभगवान जगन्नाथ के रथ को फिर खींचा जाएगा और 12वीं सदी के श्रीमंदिर से करीब 2.6 किमी दूर स्थित गुंडिचा मंदिर ले जाया जाएगा। इस मंदिर को भगवान की मौसी का घर माना जाता है। श्री जगन्नाथ नौ दिन तक यहीं ठहरेंगे। 5 जुलाई को वापस मुख्य मंदिर लौट आएंगे। इससे पहले, यात्रा की शुरुआत में जय जगन्नाथ और हरिबोल के जयघोष के बीच भक्तों ने तीनों रथों को खींचा। हालांकि बीच में ही इसे विश्राम दे दिया गया, क्योंकि सूर्यास्त के बाद रथ नहीं खींचे जाते।बलभद्र का रथ खींचने के लिए भक्तों में मची होड़ के चलते करीब 625 श्रद्धालु घायल हो गए। दम घुटने की शिकायत पर कुछ लोगों को अस्पताल भी ले जाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 28, 2025, 06:38 IST
Jagannath Rath Yatra 2025 Live: भगवान जगन्नाथ का रथ पहुंचा गुंडीचा मंदिर, नौ दिवसीय वार्षिक प्रवास करेंगे शुरू #IndiaNews #National #PuriJagannathRathYatra2025 #SubahSamachar