Moradabad News: पूर्णागिरि जनशताब्दी रद्द, बदले मार्ग से चलेगी दिल्ली पैसेंजर

मुरादाबाद। दिल्ली मंडल के पुरानी दिल्ली यमुना ब्रिज पर जल स्तर बढ़ने के कारण कई ट्रेनें लगातार प्रभावित हैं। मुरादाबाद से गुजरने वाली पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस शनिवार को रद्द रहेगी। मुरादाबाद-दिल्ली पैसेंजर शुक्रवार को रद्द रही। शनिवार को इस ट्रेन का रूट परिवर्तित कर चलाया जाएगा। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि छह सितंबर को सफर करने वाले यात्रियों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर संदेश भेजकर उन्हें अलर्ट किया गया है। इन ट्रेनों पर पड़ेगा प्रभाव ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम प्रभाव 12037 कोटद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त 54308 दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर नई दिल्ली होकर चलेगी 19031 साबरमती-योगनगरी एक्सप्रेस दिल्ली सराय रोहिल्ला होकर चलेगी 12036 दिल्ली-टनकपुर जनशताब्दी निरस्त 12038 सिद्धिबली जनशताब्दी निरस्त 15910 अवध असम एक्सप्रेस दिल्ली किशनगंज होकर चलेगी 14305 दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस दिल्ली शाहदरा से चलेगी 12204 गरीबरथ एक्सप्रेस अंबाला कैंट-सहारनपुर होकर चलेगी 14312 आला हजरत एक्सप्रेस दिल्ली सराय रोहिल्ला होकर चलेगी19601 न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस दिल्ली सराय रोहिल्ला होकर चलेगी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 03:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad News: पूर्णागिरि जनशताब्दी रद्द, बदले मार्ग से चलेगी दिल्ली पैसेंजर #PurnagiriJanShatabdiCancelled #DelhiPassengerWillRunOnAlternateRoute #SubahSamachar