Bihar News: फर्नीचर मॉल पर प्रशासन का कड़ा रुख, दूसरी बार सील की गई इमारत; जानें क्यों?
पूर्णिया के खासमहाल की जमीन पर बिना नक्शा पास कराए बनाए गए फर्नीचर मॉल को नगर निगम प्रशासन ने एक बार फिर सील कर दिया है। शनिवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में निगम अधिकारियों ने पूरे मॉल को सील करने की कार्रवाई की। यह कदम हाईकोर्ट के आदेश पर उठाया गया है। हाईकोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई जानकारी के मुताबिक, मामला शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के आरएन साह चौक स्थित फर्नीचर मॉल का है। निगम प्रशासन के अनुसार, इस मॉल को बगैर नक्शा पास कराए खासमहाल की जमीन पर खड़ा किया गया था। डेढ़ साल पहले भी इस बिल्डिंग को सील किया गया था और 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। मॉल मालिक ने तब से कोर्ट से स्टे ऑर्डर नहीं लिया, जिससे प्रशासन को दोबारा कार्रवाई करनी पड़ी। मॉल में 50 से अधिक दुकानों को खाली कराया गया फर्नीचर मॉल में लगभग 50 दुकानें हैं, जो सीलिंग की कार्रवाई के कारण खाली कराई गईं। नगर निगम अधिकारियों ने बिजली कनेक्शन काटकर पूरी इमारत को सील कर दिया। यह कदम व्यापारियों के लिए झटका साबित हुआ और मॉल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस छावनी में बदला इलाका प्रशासन की कार्रवाई के दौरान इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। मजिस्ट्रेट की निगरानी में कार्रवाई की गई, जिसमें नगर निगम के सिटी मैनेजर, सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, भट्टा टीओपी प्रभारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। इलाके को पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था ताकि किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके। पहले भी हुई थी सीलिंग, पर कोर्ट का स्टे नहीं लिया गया गौरतलब है कि डेढ़ साल पहले भी इस मॉल को नियमों की अनदेखी कर बनाए जाने के चलते सील किया गया था। साथ ही 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। लेकिन मॉल मालिक ने तब से कोई वैधानिक कदम नहीं उठाया, न ही कोर्ट से सील हटाने का आदेश लिया। हाईकोर्ट के निर्देशों के मद्देनजर, प्रशासन ने इस बार कठोर कार्रवाई करते हुए मॉल को पूरी तरह से सील कर दिया। दुकानदारों में हड़कंप, भविष्य अनिश्चित निगम की कार्रवाई के बाद दुकानदारों में गहरा आक्रोश और चिंता देखी गई। मॉल में अपनी दुकानें चलाने वाले व्यापारी अब अपने भविष्य को लेकर अनिश्चितता में हैं। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई कानून के अनुसार की गई है और आगे भी नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 21:26 IST
Bihar News: फर्नीचर मॉल पर प्रशासन का कड़ा रुख, दूसरी बार सील की गई इमारत; जानें क्यों? #CityStates #Purnea #Bihar #BiharHindiNews #BiharNews #BiharNewsToday #PurniaHindiNews #FurnitureMallSealed #PurniaMunicipalCorporation #AssistantTreasurerPoliceStation #RnSahChowk #Khasmahal #SubahSamachar