Panchkula News: पुष्कर साई और बार्निल चांगमाई बने चैंपियन
पंचकूला। सेक्टर-3 ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को यूनेक्स-सनराइज अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सब जूनियर (अंडर-15 व अंडर-17) बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट का समापन हुआ। 13 से 21 सितंबर तक चलने वाले इस बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले रोमांचक रहे। देशभर से आए युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किए।अंडर-15 वर्ग के मिश्रित युगल (फाइनल) में आंध्रप्रदेश व महाराष्ट्र की जोड़ी एच सम्मेटला और एस रंजन ने तमिलनाडु के अर्जुन ए और नयोनिका ए को 21-13, 21-13 से हराया। बालकों के एकल (फाइनल) में कर्नाटक के शीर्ष वरीयता प्राप्त पुष्कर साई ने पंजाब के दूसरे वरीयता प्राप्त वजीर सिंह को 21-15, 23-21 से हराया। बालिका एकल (फाइनल) में ओडिशा की सातवीं वरीयता प्राप्त तन्वी पत्री ने राजस्थान की पांचवीं वरीय अन्वी राठौर को 21-11, 21-10 से मात देकर खिताब जीता।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 02:37 IST
Panchkula News: पुष्कर साई और बार्निल चांगमाई बने चैंपियन #PushkarSaiAndBarnilChangmaiBecameChampions #SubahSamachar