Pushpa 2: 'एक शख्स के अहंकार से पूरी इंडस्ट्री शर्मसार...', अल्लू अर्जुन पर फूटा इस तेलुगु फिल्ममेकर का गुस्सा
अनुभवी तेलुगु निर्माता और निर्देशक तम्मारेड्डी भारद्वाज ने हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के सिलसिले में गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की आलोचना की है। भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उसका आठ वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 07:53 IST
Pushpa 2: 'एक शख्स के अहंकार से पूरी इंडस्ट्री शर्मसार...', अल्लू अर्जुन पर फूटा इस तेलुगु फिल्ममेकर का गुस्सा #SouthCinema #National #Pushpa2 #Pushpa2StampedeCase #Pushpa2Controversies #AlluArjun #TammareddyBharadwaj #TammareddyBharadwajStatement #SubahSamachar