Putin India Visit LIVE: 'अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करके खुश हूं', पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दो दिन की भारत यात्रा को लेकर चर्चाएं तेज हैं। यह यात्रा चार साल बाद हो रही है और इसे भारत-रूस संबंधों में एक बड़े मोड़ के रूप में देखा जा रहा है। राष्ट्रपति पुतिन आखिरी बार दिसंबर 2021 में भारत आए थे। इस बार की यात्रा रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार हो रही है, इसलिए इसे भू-राजनैतिक रूप से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 15:16 IST
Putin India Visit LIVE: 'अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करके खुश हूं', पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट #IndiaNews #National #India-russiaSummit #India #Russia #VladimirPutin #BilateralTies #EconomicCooperation #PutinIndiaVisit #VladimirPutinIndiaVisit #SubahSamachar
