Russia-Urkaine War: यूक्रेन युद्ध पर कल बात करेंगे व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप, क्रेमलिन ने की पुष्टि
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह कल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बात करेंगे, ताकि यूक्रेन युद्ध को समाप्त किया जा सके। ट्रंप ने रविवार शाम फ्लोरिडा से वॉशिंगटन जाते समय एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, हम देखेंगे कि क्या हम मंगलवार को कुछ एलान कर सकते हैं। मैं मंगलवार को राष्ट्रपति पुतिन से बात करूंगा। (युद्ध को समाप्त करने के लिए) बहुत काम किया गया है। हम देखना चाहते हैं कि क्या हम इस युद्ध को समाप्त कर सकते हैं। ये भी पढ़ें:US:कौन है जोशुआ रिबे जिस पर भारतीय मूल की छात्रा सुदीक्षा को लापता करने का शक, बार-बार बदल रहा बयान वहीं, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने सोमवार सुबह पुष्टित की कि दोनों नेता कल बातचीत करेंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि बातचीत का विषय क्या होगा। पेस्कोव ने कहा, हम कभी भी घटनाओं से पहले कुछ नहीं बताते और दो राष्ट्रपतियों के बीच बातचीत का विषय पहले सार्वजनिक नहीं किया जाता है। यह बातचीत रूस-यूक्रेन संघर्ष में अहम मोड़ साबित हो सकती है और ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका की विदेश नीति को नई दिशा देने का मौका हो सकता है। सहयोगी यूरोपीय देश ट्रंप की पुतिन से नजदीकी और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के प्रति उनके सख्त रूख से नाराज हैं। यूरोपीय देशों ने हाल ही में ओवल कार्यालय में जेलेंस्की के साथ तीखी बातचीत को लेकर ट्रंप की आलोचना की थी। संबंधित वीडियो-
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 17:57 IST
Russia-Urkaine War: यूक्रेन युद्ध पर कल बात करेंगे व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप, क्रेमलिन ने की पुष्टि #World #International #SubahSamachar