Putrada Ekadashi 2025: पुत्रदा एकादशी आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, पारण का समय और महत्व
Putrada Ekadashi:आज पुत्रदा एकादशी है।हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व होता है, विशेषकर जब वह श्रावण मास जैसे पवित्र महीने में आती है। हर माह दो बार पड़ने वाली एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है, लेकिन श्रावण शुक्ल पक्ष की एकादशी, जिसे पुत्रदा एकादशी कहा जाता है, उसका स्थान सबसे विशिष्ट माना जाता है। इस दिन व्रत और भगवान विष्णु की पूजा का विशेष फल मिलता है। मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से उपवास रखने और भगवान के चरणों में भक्ति भाव अर्पित करने से संतान की प्राप्ति, संतान की सुख-समृद्धि, और सभी दुखों से मुक्ति का मार्ग खुलता है। यही नहीं, इस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ भगवान शिव की आराधना भी की जाती है, जिससे यह व्रत और भी प्रभावशाली बन जाता है। Hariyali Amavasya 2025:हरियाली अमावस्या पर क्यों करते हैं नान्दीमुख श्राद्ध, क्या होगा फायदा हर साल दो बार पुत्रदा एकादशी आती है , पहली श्रावण मास में और दूसरी पौष मास में, लेकिन सावन में पड़ने वाली पुत्रदा एकादशी, जिसे पवित्रोपना एकादशी भी कहा जाता है, का विशेष महत्व होता है। आइए जानते हैं इस वर्ष पुत्रदा एकादशी का शुभ मुहूर्त, धार्मिक महत्व और व्रत के पारण का सही समय, ताकि आप भी इस पावन व्रत से पूर्ण फल प्राप्त कर सकें। Budhwar Ke Upay:बुधवार के दिन करें ये सरल उपाय, व्यापार में होगी तरक्की और मुनाफा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 23, 2025, 12:21 IST
Putrada Ekadashi 2025: पुत्रदा एकादशी आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, पारण का समय और महत्व #Religion #National #PutradaEkadashi2025 #PutradaEkadashi2025Date #PutraEkadashiKabHai #PutradaEkadashiShubhMuhurat #PutradaEkadashiParanTime #PutradaEkadashi #SubahSamachar