Putrada Ekadashi 2025: पुत्रदा एकादशी पर करें तुलसी से जुड़ा यह उपाय, कर्ज-रोग से मिलेगी राहत
Putrada Ekadashi 2025: एकादशी हिंदू धर्म का प्रमुख व्रत है, जिसे हर महीने की ग्यारहवीं तिथि पर रखा जाता है। इस दिन सृष्टि के संचालक भगवान विष्णु की उपासना की जाती है। इसके प्रभाव से साधक की सभी इच्छाएं पूरी और जीवन में सुख-समृद्धि वास करती हैं। यह तिथि महिलाओं के लिए अधिक महत्वपूर्ण मानी जाती है। दरअसल, एकादशी पर तुलसी पूजन का विधान है। इसके प्रभाव से वैवाहिक जीवन सुखमय और रिश्ते मजबूत होते हैं। इस दौरान पुत्रदा एकादशी पर तुलसी पूजन करना और भी लाभकारी माना जाता है। बता दें, तुलसी को देवी लक्ष्मी का अवतार माना जाता है, इसलिए इस दिन उनके पास दीप जलाने और आरती करने से संतान सुख के योग बनते हैं। यही नहीं संतान प्राप्ति का आशीर्वाद भी महिलाओं को मिलता है। इस बार 5 अगस्त को पुत्रदा एकादशी है। इस तिथि पर ज्येष्ठा नक्षत्र और ऐन्द्र योग बना रहेगा। इस संयोग में देवी तुलसी के 108 नामों का स्मरण करने पर कर्ज जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 03, 2025, 11:22 IST
Putrada Ekadashi 2025: पुत्रदा एकादशी पर करें तुलसी से जुड़ा यह उपाय, कर्ज-रोग से मिलेगी राहत #Festivals #National #PutradaEkadashi2025 #PutradaEkadashi2025Date #KabHaiPutradaEkadashi2025 #TulsiUpayForMoney #SubahSamachar