पीवीवीएनएल : महिला ऑफिसर्स क्लब ने मनाई दिवाली
मेरठ। विक्टोरिया पार्क स्थित शक्ति क्लब में पीवीवीएनएल महिला ऑफिसर्स क्लब ने दिवाली उत्सव मनाया। दीपोत्सव का शुभारंभ एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने किया। संचालक निदेशक संजय जैन, बिंदू जैन, निदेशक आशु कालिया एवं कंचन कालिया ने किया। क्लब सचिव नीरा चोपड़ा ने अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार जताया। पश्चिमांचल के विभिन्न जिलों गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, मेरठ, हापुड़, शामली, मुजफ्फरनगर आदि जिलों से पीवीवीएनएल अधिकारियों ने दिवाली उत्सव में सपरिवार शिरकत की। इस दौरान महिलाओं ने तंबोला समेत कई गेम्स खेले और खूब मस्ती की। अंत में एमडी ईशा दुहन ने सभी को दिवाली की बधाई दी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 16:36 IST
पीवीवीएनएल : महिला ऑफिसर्स क्लब ने मनाई दिवाली #PVVNL:WomenOfficersClubCelebratesDiwali #SubahSamachar