UP: ताजमहल के पास निकला अजगर...टहलने निकले लोगों में मच गई अफरातफरी, सुंदर ने दिखाई बहादुरी; ऐसे किया रेस्क्यू
आगरा में ताजमहल के पास दशहरा घाट पर अजगर निकलने से अफरातफरी मच गई। सुंदर दुबे नाम के शख्स ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। सुंदर की बहादुरी की लोगों के बीच चर्चा रही। वहीं, सुंदर दुबे ने बताया कि अब तक इस इलाके में 11 अजगर निकल चुके हैं। वह अजगर को पकड़कर घने जंगल में छोड़ देते हैं। ये भी पढ़ें-दिनेश बीड़ी परिवार की 'विनाश गाथा':पिता को गोली मारकर खुद भी दे दी जान, बाप-बेटे के बीचअनबन की कहानी http://
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 13:36 IST
UP: ताजमहल के पास निकला अजगर...टहलने निकले लोगों में मच गई अफरातफरी, सुंदर ने दिखाई बहादुरी; ऐसे किया रेस्क्यू #CityStates #Agra #SubahSamachar
