Q2 Results: मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड का मुनाफा 28.3 फीसदी बढ़ा, सेनको गोल्ड के राजस्व में हुई 16% की वृद्धि
मुथूट पप्पाचन ग्रुप की प्रमुख एनबीएफसी मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में मजबूत नतीजे दर्ज किए हैं। कंपनी के अनुसार, इसकी कंसोलिडेटेड एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) बढ़कर ₹55,707.53 करोड़ पर पहुंच गई, जबकि कर-पश्चात लाभ (पीएटी) ₹630.36 करोड़ रहा। दूसरी तिमाही में कंपनी ने किया बेहतर प्रदर्शन दूसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा। इस दौरान पीएटी 59.56% बढ़कर ₹429.81 करोड़ हो गया। वहीं राजस्व 28.38% बढ़कर ₹2,712.13 करोड़ पर पहुंचा। कंपनी ने कहा कि यह वृद्धि अनुशासित संचालन और ग्राहकों के प्रति बढ़ते भरोसे का परिणाम है। ये भी पढ़ें:GDP Growth:'भारत की अर्थव्यवस्था 2026 में 6.5 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ सकती है', मूडीज रेटिंग्स ने किया दावा सेनको गोल्ड के शुद्ध लाभ में हुई चार गुना वृद्धि सेनको गोल्ड लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के लिए समेकित शुद्ध लाभ में चार गुना वृद्धि के साथ 48.8 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। यह सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव के बावजूद बेहतर मार्जिन और हीरे के आभूषणों की अधिक मांग के कारण हुई। पिछले वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 12.1 करोड़ रुपये था। तिमाही के लिए समेकित राजस्व वर्ष-दर-वर्ष 2 प्रतिशत बढ़कर 1,536.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि समायोजित ईबीआईटीडीए 30 प्रतिशत बढ़कर 106.5 करोड़ रुपये हो गया। 30 सितंबर को समाप्त छमाही में समेकित राजस्व 16 प्रतिशत बढ़कर 3,362.3 करोड़ रुपये हो गया, जो एक वर्ष पूर्व 2,904.4 करोड़ रुपये था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 14:43 IST
Q2 Results: मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड का मुनाफा 28.3 फीसदी बढ़ा, सेनको गोल्ड के राजस्व में हुई 16% की वृद्धि #BusinessDiary #National #Q2Results #MuthootFincorpLimited #Revenue #ProfitAfterTax #SubahSamachar
