Q2 Results: टीसीपीएल का मुनाफा 10.7% बढ़कर 406.5 करोड़ रुपये, जानें अंबुजा सीमेंट्स के नतीजों में क्या
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) ने सोमवार को बताया कि सितंबर 2025 को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध मुनाफा 10.7 प्रतिशत बढ़कर 406.51 करोड़ रुपये हो गया। टाटा समूह की एफएमसीजी शाखा टीसीपीएल की नियामक फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में 367.21 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया था। ये भी पढ़ें:PMI Report:अक्तूबर में विनिर्माण क्षेत्र की रफ्तार तेज, घरेलू मांग और नए ऑर्डरों से उत्पादन में आई मजबूती परिचालन राजस्व में 17.83% का इजाफा वित्त वर्ष 2026 की सितंबर तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 17.83 प्रतिशत बढ़कर 4,965.9 करोड़ रुपये हो गया। यहएक साल पहले इसी तिमाही में 4,214.45 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में टीसीपीएल का कुल ब्रांडेड कारोबार 17 प्रतिशत बढ़कर 4,270.9 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,771.2 करोड़ रुपये था। टीसीपीएल के ब्रांडेड व्यवसायों में चाय, कॉफी, पानी और अन्य मूल्यवर्धित उत्पाद शामिल हैं। वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में कंपनी का भारतीय कारोबार से राजस्व सालाना आधार पर 17.6 प्रतिशत बढ़कर 3,122.15 करोड़ रुपये हो गया। ये भी पढ़ें:मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में दावा:भारतीय बाजार में सुधार के स्पष्ट संकेत, कॉरपोरेट आय बढ़ने की उम्मीद चाय और नमक के कारोबार में दोहरे अंकों की वृद्धि टीसीपीएल ने अपने आय विवरण में कहा, "भारत के मुख्य व्यवसाय ने चाय और नमक दोनों में दोहरे अंकों की वृद्धि के साथ अपनी लगातार दूसरी तिमाही दर्ज की, टाटा संपन्न ने अपनी मजबूत विकास गति जारी रखी और रेडी-टू-ड्रिंक (आरटीडी) व्यवसाय ने मजबूत मात्रा और मूल्य वृद्धि दर्ज की।" सितंबर तिमाही में भारत के पैकेज्ड पेय पदार्थों के कारोबार का राजस्व 12 प्रतिशत बढ़ा। कॉफीने भी अपनी मजबूत वृद्धि जारी रखी और तिमाही में राजस्व में 56 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। टीसीपीएल का अंतरराष्ट्रीय ब्रांडेड कारोबार 15.4 प्रतिशत बढ़कर 1,287.71 करोड़ रुपये हो गया। ये भी पढ़ें:ED:रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 3084 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 16.8% बढ़ा इसके अलावा, टीसीपीएल का गैर-ब्रांडेड कारोबार से राजस्व तिमाही के दौरान 27 प्रतिशत बढ़कर 590.16 करोड़ रुपये रहा। इस खंड में टीसीपीएल का चाय और कॉफी का बागान और प्रोसेसिंगकारोबार शामिल है। कुल मिलाकरकंपनी के प्रमुखव्यवसायों ने 27 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की।अंतरराष्ट्रीयऔर गैर-ब्रांडेड व्यवसाय ने क्रमशः 9 प्रतिशत और 26 प्रतिशत स्थिर मुद्रा राजस्व वृद्धि के साथ अपनी गति जारी रखी। सितंबर तिमाही में टीसीपीएल का कुल व्यय 16.8 प्रतिशत बढ़कर 4,480.63 करोड़ रुपये हो गया। टाटा कंज्यूमर की अन्य आय सहित कुल आय 17.45 प्रतिशत बढ़कर 5,003.91 करोड़ रुपये हो गई। अंबुजा सीमेंट्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ चार गुना बढ़ा अंबुजा सीमेंट्स ने सोमवार को बताया कि सितंबर 2025 को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका कर पश्चात लाभ साल दर साल आधार पर चार गुना से अधिक बढ़कर 2,302 करोड़ रुपये हो गया। अदाणी समूह की कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 496 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ (पीएटी) दर्ज किया था। अंबुजा सीमेंट्स ने नियामकीय फाइलिंग में कहा कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के पीएटी में 1,697 करोड़ रुपये का आयकर प्रावधान प्रतिवर्तन शामिल है। समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से राजस्व बढ़कर 9,174 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में यह 7,552 करोड़ रुपये था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 14:33 IST
Q2 Results: टीसीपीएल का मुनाफा 10.7% बढ़कर 406.5 करोड़ रुपये, जानें अंबुजा सीमेंट्स के नतीजों में क्या #BusinessDiary #National #नईदिल्ली #SubahSamachar
