'दुनिया के कोने-कोने तक कव्वाली पहुंचाना चाहता हूं', अजीज नाज़ा के बेटे मुज्तबा ने जताई ख्वाहिश
'झूम बराबर झूम शराबी', 'देख तमाशा लकड़ी का' और 'चढ़ता सूरज धीरे-धीरे', जैसी कव्वालियों को अमर करने वाले दिवंगत कव्वाल, सिंगर और कंपोजर अजीज़ नाज़ा साहब के बेटे मुज्तबा पिता की राह पर चलकर उनका नाम चमका रहे हैं। उनके भाई मुनीर इसमें उनका साथ देते हैं। हालांकि, मुज्तबा अज़ीज़ नाज़ा के लिए यह सफर आसान नहीं रहा। मगर, उन्हें धुन ऐसी चढ़ी कि हर चुनौती का सामना करते हुए वे अपनी मंजिल पर आगे बढ़ते गए। अपनी यादों की गुल्लक से हाल ही में मुज्तबा ने कई यादगार बातें साझा कीं 'उनके कैसेट्स सुनकर सीखा..आज मुझे सुनकर लोगों को उनकी याद आती है', बेटे ने सुनाए अज़ीज़ नाज़ा से जुड़े किस्से
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 16:59 IST
'दुनिया के कोने-कोने तक कव्वाली पहुंचाना चाहता हूं', अजीज नाज़ा के बेटे मुज्तबा ने जताई ख्वाहिश #CelebsInterviews #National #MujtabaAzizNazaExclusiveInterview #AzizNazaSonMujtabaAziz #मुज्तबाअज़ीज़नाज़ा #मुज्तबाअज़ीज़नाज़ाइंटरव्यू #SubahSamachar
