Taj Mahal: पर्यटक पथ बताएगा ताजमहल का रास्ता, क्यूआर कोड करना होगा स्कैन; पर्यटकों के लिए नई व्यवस्था
आगरा में ताजमहल देखने के लिए आने वाले पर्यटकों को अब शहर की तंग गलियों व बाजारों में भटकना नहीं पड़ेगा। वाहन जाम में नहीं फसेंगे। समय बर्बाद नहीं होगा। यातायात पुलिस व एडीए ने मिलकर पर्यटक पथ बनाया है।इस पथ पर 70 जगह क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं। इन्हें स्कैन करने पर ताजमहल व किले के रास्ते की जानकारी की जा सकेगी। पर्यटन सीजन 1 अक्तूबर से शुरू होगा। रोज करीब 10 हजार पर्यटक वाहन आएंगे। यातायात पुलिस व एडीए ने पर्यटकों को जाम से बचाने और खुशनुमा एहसास कराने के लिए पर्यटक पथ बनाया है। सहायक पुलिस आयुक्त अरीब अहमद ने बताया कि शहर में प्रवेश करते ही पर्यटकों को क्यूआर कोड के बोर्ड दिखाई देंगे। क्यूआर कोड स्कैन करने पर पर्यटक पथ दिखेगा। इस पथ से पर्यटक बिना किसी जाम व देरी के सीधे ताजमहल पूर्वी गेट तक पहुंच जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 09:00 IST
Taj Mahal: पर्यटक पथ बताएगा ताजमहल का रास्ता, क्यूआर कोड करना होगा स्कैन; पर्यटकों के लिए नई व्यवस्था #CityStates #Agra #UttarPradesh #TajMahal #Tourist #QrCode #WayToTajMahal #HowToReachTajMahal #AgraNews #ताजमहल #SubahSamachar