QS Subject-Wise Rankings 2025: आईआईटी दिल्ली समेत नौ शैक्षणिक संस्थान दुनिया के टॉप-50 में शामिल, देखें सूची

QS Subject-Wise Rankings 2025: इस वर्ष के क्यूएस विषय-वार रैंकिंग में भारत के 9 प्रमुख विश्वविद्यालयों और संस्थानों ने दुनिया के टॉप 50 में जगह बनाई है। हालांकि, इस बार कई प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे तीन IITs, दो IIMs और JNU की रैंकिंग में गिरावट देखी गई है। लंदन स्थित क्यूएक्वेयरली सिमंड्स (QS) द्वारा बुधवार को घोषित की गई 2025 की 15वीं वार्षिक विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग के अनुसार, भारत ने इस वर्ष 12 टॉप-50 रैंकिंग प्राप्त की हैं, जो नौ प्रमुख संस्थानों से आई हैं। ISM Dhanbad ने शीर्ष स्थान हासिल किया इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स (आईएसएम), धनबाद ने इंजीनियरिंग-खनिज और खनन क्षेत्र में 20वां स्थान हासिल किया है, जिससे भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र बन गया है। इसके साथ ही, आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी खड़गपुर इस क्षेत्र में क्रमशः 28वें और 45वें स्थान पर जगह बनाई गई है, हालांकि इनकी रैंकिंग में गिरावट आई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 19:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




QS Subject-Wise Rankings 2025: आईआईटी दिल्ली समेत नौ शैक्षणिक संस्थान दुनिया के टॉप-50 में शामिल, देखें सूची #Education #National #QsSustainabilityRankings2025 #SubahSamachar