Friendship Tips: सच्चा दोस्त या जहरीला रिश्ता? ऐसे करें बेस्ट फ्रेंड और टॉक्सिक फ्रेंड में फर्क

Friendship Tips: दोस्ती जीवन का सबसे खूबसूरत रिश्ता माना जाता है। एक अच्छा दोस्त हमारे दुख-सुख में साथ खड़ा रहता है, हमें समझता है और हमारी अच्छाइयों व कमियों के बावजूद हमें स्वीकार करता है। लेकिन हर दोस्ती सच्ची नहीं होती। कई बार हम ऐसे दोस्तों के साथ जुड़ जाते हैं जो दिखने में तो करीब होते हैं, लेकिन धीरे-धीरे हमारे आत्मविश्वास, खुशियों और जीवन की शांति को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे दोस्त टाॅक्सिक फ्रेंड्स (Toxic Friends)कहलाते हैं। अच्छे और जहरीले दोस्त में फर्क समझना जरूरी है, क्योंकि जहां बेस्ट फ्रेंड आपकी ताकत बनता है, वहीं टॉक्सिक फ्रेंड धीरे-धीरे आपकी कमजोरी का कारण बनता है। पहचान पाना आसान नहीं, लेकिन कुछ संकेत ऐसे होते हैं जो साफ बताते हैं कि सामने वाला आपका सच्चा हमसफर है या केवल अपनी जरूरतों के लिए जुड़ा हुआ। इस लेख में बेस्ट फ्रेंड और टाॅक्सिक फ्रेंड्स के बीच फर्क को समझें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 15:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Friendship Tips: सच्चा दोस्त या जहरीला रिश्ता? ऐसे करें बेस्ट फ्रेंड और टॉक्सिक फ्रेंड में फर्क #Relationship #National #BestFriend #ToxicFriends #FriendshipTips #SubahSamachar