Noida News: न्यू नोएडा परियोजना पर उठ रहे सवाल
नोएडा। उत्तर प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी न्यू नोएडा परियोजना को लेकर उद्योग जगत में उत्सुकता के साथ-साथ कई सवाल भी उठने लगे हैं। एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग की है कि सरकार यह स्पष्ट करे कि नया नोएडा किस अधिनियम के तहत विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र विकास अधिनियम 1976 अथवा औद्योगिक विकास अधिनियम 1973 पर स्थिति स्पष्ट करना चाहिए। चूंकि यह क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आता है। लिहाजा इसे एनसीआर योजना बोर्ड अधिनियम 1985 से स्वीकृति दिलाना अनिवार्य होगा। यदि यह प्रक्रिया नहीं अपनाई गई तो भविष्य में परियोजना कानूनी व प्रशासनिक जटिलताओं में उलझ सकती है। एसोसिएशन का कहना है कि आबादी निर्धारण का कोई वैज्ञानिक मानक सार्वजनिक नहीं किया गया है। मौजूदा नोएडा में भी कागजों पर एक मानक तय था, लेकिन जमीनी हकीकत अलग निकली। एसोसिएशन ने किसानों की ओर से भी कई मुद्दे उठाए। पत्र में कहा गया है कि किसानों को पारदर्शी और एनसीआर क्षेत्र के अनुरूप मुआवजा दिया जाए। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2025, 22:24 IST
Noida News: न्यू नोएडा परियोजना पर उठ रहे सवाल #QuestionsBeingRaisedOnTheNewNoidaProject #SubahSamachar