Varanasi News : जलनिगम के कार्य पर सवाल; सीवर समस्या से गली बदहाल, भारद्वाजी टोला इलाके में लाइन ध्वस्त

आदमपुर जोन के अन्तर्गत घसियारी टोला वार्ड में पड़ने वाले भारद्वाजी टोला इलाके में जल निगम के द्वारा बिछाई गई सीवर पाइप लाइन जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। सीवर लाइन ध्वस्त होने के कारण 50 से अधिक घरों में सीवर ओवर फ्लो होकर बह रहा है। क्षेत्र के लोग कई बार इसकी शिकायक कर चुके हैं, लेकिन जल निगम के द्वारा गलियों में ध्वस्त हो चुकी सीवर पाइप लाइन से मल-जल निकाल कर छोड़ दे रहे हैं। भारद्वाजी टोला इलाके में सीवर से निकला सिल्ट हफ्तों से पड़ा हुआ है। इलाके के अनिल यादव, तेजस्व गुप्ता, करन गुप्ता, सतीश कुमार, रवि गुप्ता ने बताया कि करीब दो वर्ष से इलाके की सीवर पाइप लाइन बैठ चुकी है। जिसके कारण आए दिन सीवर ओवर फ्लो की समस्या से जूझना पड़ता है। इतना ही नहीं जब भी जल निगम के सफाई कर्मी सीवर ओवर फ्लो की शिकायत पर आते हैं। सीवर चेंबर से निकले सिल्ट को गली में और लोगों के दरवाजे पर ही छोड़ दिया जाता है। बृहस्पतिवार को भी क्षेत्र में सीवर चेंबर खोल कर सफाई की गई और सफाई कर्मियों के द्वारा चेंबर से निकले मल-जल को गली में ही छोड़ दिया गया। सीवर से निकले सिल्ट की बदबू से लोगों का जीना भी दुभर हो गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 19:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News : जलनिगम के कार्य पर सवाल; सीवर समस्या से गली बदहाल, भारद्वाजी टोला इलाके में लाइन ध्वस्त #CityStates #Varanasi #VaranasiUpdate #VaranasiNews #VaranasiAdministration #VaranasiPolice #UpNews #SubahSamachar